Foundation Stone Laying of Overbridge in Kushinagar by Union Minister on May 20 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर देवरिया सांसद का हुआ स्वागत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFoundation Stone Laying of Overbridge in Kushinagar by Union Minister on May 20

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर देवरिया सांसद का हुआ स्वागत

Kushinagar News - कुशीनगर में 20 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा ओवरब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 19 May 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर देवरिया सांसद का हुआ स्वागत

कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर 20 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री द्वारा ओवरब्रिज का शिलान्यास प्रस्तावित है। इस उपलक्ष्य में विशाल जनसभा के आयोजन की तैयारी बैठक लेने पहुंचे देवरिया सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विश्व मंच पर आतंकवाद के विरुद्ध भारत के जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधि मण्डल में शामिल किए जाने पर फाजिलनगर के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इतने बड़े दायित्व के लिए देवरिया सांसद का चयन कर भाजपा ने उनका सम्मान बढ़ाते हुए पूरे देवरिया लोकसभा क्षेत्र की जनता का मान बढ़ाया है।

स्वागत से अभिभूत देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह आप सबके आशीर्वाद से संभव हो सका है कि देश के प्रधानमंत्री ने मुझे इस जिम्मेदारी के योग्य समझा। यह प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ब्राजील, पनामा, कोलंबिया, और गुयाना जैसे महत्वपूर्ण देशों के वैश्विक मंच पर भारत की राष्ट्रीय एकता, आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख से अवगत कराने का कार्य करेगा। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री सन्तोषदत्त राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पशुपतिनाथ जायसवाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय, कन्हैया शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, शेषनाथ मिश्रा, अमलेश तिवारी, श्रीनिवास राय, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विश्वविजय सिंह, पंकज पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, नंदकिशोर पाण्डेय, विनय तिवारी, अनिल जायसवाल, अमिताभ मिश्र आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।