जयपुर कानोता में प्लॉट को लेकर जंग,कॉलोनी में पथराव, एक पक्ष ने लहराई बंदूक!
कानोता थाना क्षेत्र की हनुमान वाटिका कॉलोनी में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच पथराव की घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया

कानोता थाना क्षेत्र की हनुमान वाटिका कॉलोनी में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच पथराव की घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया, लेकिन घटना के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा बंदूक निकालने का वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कानोता थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले फौजी उदय सिंह गुर्जर और सौरभ मीना के बीच भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उदय सिंह उस जमीन को अपना बताते हैं, जबकि सौरभ मीना ने वहां निर्माण कार्य शुरू कर रखा है। रविवार को जब सौरभ ने काम शुरू किया, तो उदय सिंह ने आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गई।
इस दौरान कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद फौजी उदय सिंह ने अपनी कार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर अड़ा दी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया और दोबारा विवाद शुरू हो गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच कॉलोनीवासियों द्वारा बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फौजी उदय सिंह पथराव के दौरान अपने घर से बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि उसने फायर नहीं किया, लेकिन इस हरकत से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल बन गया। लोगों ने आरोप लगाया कि फौजी की यह हरकत जानबूझकर डराने और धमकाने की थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की और एक-दूसरे पर लगाए गए आरोपों के आधार पर मारपीट, पथराव और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले में कानूनी दस्तावेजों की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।