मनाली-मसूरी नहीं, गर्मी से बचने के लिए जून में इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान Plan to visit these best Places for June holidays, Travel news in Hindi - Hindustan

मनाली-मसूरी नहीं, गर्मी से बचने के लिए जून में इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान

परिवार के साथ जून महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार मनाली-मसूरी की जगह किसी नई जगह पर जाएं। यहां हम गर्मी से बचने के लिए जून में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
मनाली-मसूरी नहीं, गर्मी से बचने के लिए जून में इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान

गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही ज्यादातर लोग फैमिली के साथ घूमने फिरने की प्लानिंग करते है। दो महीने की इन छुट्टियों में कुछ जगह तो पर्यटकों से इतनी ज्यादा भर जाती हैं कि एक्सप्लोरिंग का मजा भी नहीं आता और ट्रैवल मजेदार बनने की जगह मुश्किल बन जाता है। भीड़ की वजह से हर जगह आपको लाइन में लगना पड़ता है। मई-जून के महीने में मनाली, शिमला और मसूरी जैसे हिल स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। अगर आप इस भीड़ से बचना चाहते हैं तो कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए जाएं। यहां हम बता रहे हैं जून की गर्मी से बचने के लिए घूमने की बेस्ट जगह।

1) मैकलियोडगंज, हिमाचल प्रदेश

मैकलियोडगंज खूबसूरत नजारों, हरी-भरी पहाड़ियों और सुहावने मौसम के लिए फेमस है। यहां आपको तिब्बती आबादी और संस्कृति देखने को मिलेगी। यहां आप नामग्याल मठ, भागसू फॉल्स, त्सुगलागखांग कॉम्प्लेक्स, धर्मकोट और मिनिकियानी पास घूम सकते हैं। मैकलियोडगंज के सबसे पास कांगड़ा हवाई अड्डा है जो लगभग 21 किमी दूर है। इसके अलावा पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन 92 किमी दूर है।

2) धनौल्टी, उत्तराखंड

भागदौड़ भरी लाइफ से राहत की तलाश में लोग इस जगह पर प्रकृति और ताजी हवा के बीच समय बिताने के लिए हिमाचल आते हैं। धनौल्टी में दशावतार मंदिर, देवगढ़ किला, सुरखंड देवी मंदिर और टिहरी बांध घूम सकते हैं। इस जगह के सबसे पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून रेलवे स्टेशन है।

3) चिकमगलूर, कर्नाटक

चिकमगलूर अपने शानदार नजारों, हरी-भरी पहाड़ियों, खुशबूदार कॉफी बागानों और शानदार झरनों के लिए जाना जाता है। यहां जाने के लिए जून सबसे अच्छे महीनों में से एक है। कॉफी म्यूजियम, भद्रा वाइल्डलाइफ सैंचुरी, भद्रा बांध, हनुमान गुंडी फॉल्स, मदु गुंडी फॉल्स, हिरेकोले झील और वीरा नारायण मंदिर देखने लायक है। चिकमगलूर के पास मैंगलोर हवाई अड्डा और कदुर रेलवे स्टेशन है।

4) कूर्ग, कर्नाटक

झरनों, कॉफी बागानों और सांस्कृतिक विरासत के लिए कूर्ग कर्नाटक के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। शांत मौसम और सुकून भरे माहौल के लिए लोग यहां आते हैं। इस जगह पर घूमने की कई जगह हैं, जैसे राजा का मकबरा, नामद्रोलिंग मठ, मंडलपट्टी व्यूपॉइंट, चिकलिहोल जलाशय, हरंगी बांध, इरुप्पु फॉल्स, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, पुष्पगिरी वाइल्डलाइफ सैंचुरी और कॉफी बागान। कूर्ग के सबसे पास मैंगलोर हवाई अड्डा और मैसूर रेलवे स्टेशन है।

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ से कुछ देर की दूरी पर हैं ये 5 हिल स्टेशन, एक दिन के ट्रिप के लिए बेस्ट
ये भी पढ़ें:दार्जिलिंग में घूमने लायक है ये जगह,यादगार ट्रिप के लिए इन एक्टिविटीज का लें मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।