दार्जिलिंग में घूमने लायक है कई खूबसूरत जगह, यादगार ट्रिप के लिए यहां इन एक्टिविटीज का लें मजा Beautiful places And top things to do in darjeeling for a memorable trip, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राBeautiful places And top things to do in darjeeling for a memorable trip

दार्जिलिंग में घूमने लायक है कई खूबसूरत जगह, यादगार ट्रिप के लिए यहां इन एक्टिविटीज का लें मजा

गर्मियों की छुट्टियों में दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप यहां परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं दार्जिलिंग में घूमने लायक खूबसूरत जगह और कुछ मजेदार एक्टिविटीज जिनका मजा बच्चे बड़े ले सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
दार्जिलिंग में घूमने लायक है कई खूबसूरत जगह, यादगार ट्रिप के लिए यहां इन एक्टिविटीज का लें मजा

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है और ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों के साथ घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में घूमाने के लिए कोई अच्छी जगह खोज रहे हैं तो दार्जिलिंग जाएं। ये एक खूबसूरत जगह है, जहां आप अच्छी जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ कुछ एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए दार्जिलिंग में घूमने की जगह और यहां किन एक्टिविटीज का मजा लें।

1) दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

ये दार्जिलिंग में घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक है। 2 फीट की नैरो गेज ट्रेन ट्रैक न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच की दूरी को कवर करती है। ये ट्रैक अपनी टॉय ट्रेन के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। जिसमें बैठकर आप घाटी के बेहद खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं।

2) टाइगर हिल

कंचनजंगा पर्वत पर शानदार सूर्योदय देखने के लिए दार्जिलिंग में टाइगर हिल पर जाएं। ये जगह पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां आप माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा के लुभावने नजारों का मजा ले सकते हैं। इस जगह पर आप सुबह सूरज उगने के साथ ही प्रकृति की मनमोहक सुंदरता को देख सकते हैं।

3) बतासिया लूप

बतासिया लूप एक और फेमस जगह है। यह एक रेलवे ट्रैक में बड़ी लूप है, जिसमें एक रनिंग टॉय ट्रेन 360 डिग्री पर घूमती है। बतासिया लूप लगभग 1000 फीट की ऊंचाई पर बसा है और यहां पास में स्थित एक शिल्प बाजार है, जो आपको जरूर देखना चाहिए।

4) हैप्पी वैली टी एस्टेट

दार्जिलिंग एक चाय बागान के रूप में फेमस है। हैप्पी वैली टी एस्टेट 437 एकड़ में फैला हुआ है। यहां आप सबसे लुभावने नजारों को देख सकते हैं। आप चाय बागान में दुनिया की सबसे ऊंची चाय फैक्ट्री देख सकते हैं।

5) पीस पैगोडा

यह एक बौद्ध तीर्थस्थल है जो दुनिया भर में स्थित 30 समान संरचनाओं का एक हिस्सा है। इस सफेद रंग की इमारत को सोने से रंगी मूर्तियों से सजाया गया है, जो पूरे पगोडा का मुख्य आकर्षण हैं। इमारत के अंदर बुद्ध के चार अवतार स्थित हैं, जिनमें फेमस मैत्रेय बुद्ध भी शामिल हैं।

यहां किन एक्टिविटीज का लें मजा

1) मॉल रोड पर आराम करते हुए शाम बिताएं। दार्जिलिंग के मौसम का मजा लेने के लिए ये एकदम सही जगह है। यहां आप अलग-अलग चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।

2) टाइगर हिल पर सूर्योदय देखने के लिए जाएं। यहां से सूरज का सुंदर नजारा देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

3) टॉय ट्रेन पर यात्रा के दौरान आप घूम स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर ट्रेन 30 मिनट के लिए रुकती है और आप म्यूजियम देख सकते हैं। यहां घूम मठ देखने लायक है।

ये भी पढ़ें:सूरत के पास घूमने की ये जगह गर्मी की छुट्टियों को बनाएंगी यादगार
ये भी पढ़ें:मई में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 7+ प्लेसिस, एक बार जरूर कर आएं यहां की सैर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।