Abandoned Children Found Crying at Bareilly Station Parents Missing मासूम दो बेटों को सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर गए मां- बाप, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAbandoned Children Found Crying at Bareilly Station Parents Missing

मासूम दो बेटों को सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर गए मां- बाप

Bareily News - बरेली, वरिष्ठ संवाददाता मासूम दो बेटों को मां-बाप सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 17 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
मासूम दो बेटों को सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर गए मां- बाप

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता मासूम दो बेटों को मां-बाप सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर चले गए। बच्चे अपने मां-बाप को स्टेशन परिसर में खोजते हुए रोते बिलखते घूम रहे थे। किसी यात्री ने देखा तो आरपीएफ को सूचना दी गई। पता चला, उन बच्चों के मां-बाप वहां नहीं है। आसपास एरिया में भी तलाशा गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। दोनों मासूम भाइयों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। उनको बाल आश्रय गृह में रखना हैं। उनकी काउंसलिंग की जाएगी, जिससे परिवार का सही पता लगाकर मां-बाप के पास भेजा जा सके। रेलवे कर्मचारियों का कहना है, शनिवार की सुबह दो बच्चे स्टेशन पर परिसर में अपने मां-बाप को तलाशते हुए घूम रहे थे।

इधर-उधर भटकते और रोते बिखलते। लोगों ने देखा तो पता चला, उनके मां-बाप उन्हें नहीं मिल रहे हैं। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ ने बच्चों से जानकारी ली, तो बच्चे सिर्फ खुद को मऊ का रहने वाला ही बता सके। इसके अलावा कुछ भी नहीं बता पाए। सूचना पर चाइल्डलाइन की टीम पहुंची। बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। उनका मेडिकल कराया गया। बच्चों से कुछ देर पूछताछ की गई। वह अपने घर का सही पता नहीं बता सके। हालांकि सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले ले जा रहे हैं माना जा रहा है, संभवतः मां-बाप उन बच्चों को छोड़कर कहीं बाहर चले गए हैं। हालांकि बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे बच्चे अपने घर का सही पता बता सकें। जिससे उनको उनके परिवार तक पहुंचा जा सके। बच्चों का मेडिकल परीक्षण के बाद बाल आश्रय गृह जिला पंचायत घर भेज दिया गया है। बच्चों का रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है। एक की उम्र 6 और दूसरे की 8 साल बताई जा रही है। चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ने बताया, बच्चे अभी डरे सहमे हुए हैं। जिससे वह कुछ सही नहीं बता सके। सिर्फ इतना पता चला है कि वह मऊ के रहने वाले हैं। बच्चों की काउंसलिंग के बाद ही उनके घर का पता तलाश किया जाएगा। बच्चे बाल आश्रय गृह में शिफ्ट किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।