Uttarakhand Kranti Dal Demands Justice for Victims of Multi-State Cooperative Society यूकेडी ने डीएम से मिलकर बताई समस्याएं, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsUttarakhand Kranti Dal Demands Justice for Victims of Multi-State Cooperative Society

यूकेडी ने डीएम से मिलकर बताई समस्याएं

नई टिहरी,संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर समस्याएं बताई और निराकरण की मांग की। उन्होंने जन शक्ति मल्टी स्टेट मल्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 17 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
यूकेडी ने डीएम से मिलकर बताई समस्याएं

उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर समस्याएं बताई और निराकरण की मांग की। उन्होंने जन शक्ति मल्टी स्टेट मल्टीप्रपज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक तहसील में बड्स एक्ट-2019 के तहत विशेष काउंटर खुलाने की मांग की है। शनिवार को यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास और जिलाध्यक्ष नारायण सिंह राणा के नेतृत्व में दल के पदाधिकारियों ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि जन शक्ति मल्टी स्टेट मल्टीप्रपज को-ऑपरेटिव सोसायटी में प्रदेश सहित जिले के गरीब लोगों ने बड़ी संख्या में एफडी, आरडी, बचत पत्र, एमआईएस सहित विभिन्न प्रकार के खातों में धनराशि जमा की है।

लेकिन बीते चार सालों से सोसायटी खाताधारकों के पैसे वापस नहीं कर रही है। जिससे लोगों की जमा पूंजी के साथ फ्रॉड किया गया है। इसमें एजेंटों के साथ भी कंपनी ने धोखा किया है। ऐसे में शासन-प्रशासन स्तर से विशेष काउंटर खुलाकर लोगों के पैस वापस दिलाने की कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय विद्यालय सौड़-खांड के निर्माण में अपनी जमीन दान देने वाले ग्रामीणों के शिलापट्ट बनाने की मांग रखी। वहीं जल जीवन मिशन के कार्य पूरा होने के बावजूद कई लोगों को जल संयोजन नहीं मिले हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द कनेक्शन दिए जाएं। प्रतापनगर क्षेत्र की बुरांशखंडा पंपिंग योजना की धीमी प्रगति में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को योजना का समय से लाभ मिल सके। जिस पर डीएम ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोदन कुड़ियाल, रामदेव कलूड़ा,मातवर पंवार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।