Inspection of Shrawani Mela 2025 Preparations for Devotee Safety and Comfort क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधाओं के साथ फुट ओवरब्रिज को करें दुरुस्त : उपायुक्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInspection of Shrawani Mela 2025 Preparations for Devotee Safety and Comfort

क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधाओं के साथ फुट ओवरब्रिज को करें दुरुस्त : उपायुक्त

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर टेंट सिटी, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, और सफाई पर विशेष ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 17 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधाओं के साथ फुट ओवरब्रिज को करें दुरुस्त : उपायुक्त

देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, परित्राण कैंपस , दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से डीसी अवगत हुए। मौके पर डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड के बाद कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया।

साथ ही टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मिल सके। डीसी ने परित्राण के समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैंप, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप करे कार्य: निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं महीन बालू का ही प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निर्देश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। पैदल निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कांवरिया पथ में बनाए जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गांव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इसके लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। गर्मी को देखते हुए डीसी ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुम्मा से खिजुरिया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग का शेड, भवन प्रमंडल के भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कांवरिया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को दिया। क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को किसी भी सूरत में नहीं हो असुविधा: निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचरा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ ही इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (आईएमसीआर) में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने क्यू-कॉम्पलेक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मती, रंगाई और सफाई के अलावा मानसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। कौन-कौन थे उपस्थित: इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल, एनआरपी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।