Tragic Road Accident Claims Life of 42-Year-Old Biker in Bihar अनियंत्रित बाइक पलटने से युवा चालक की मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Road Accident Claims Life of 42-Year-Old Biker in Bihar

अनियंत्रित बाइक पलटने से युवा चालक की मौत

सुखारीपुर से अपने गांव बिदुरी जाने के दौरान तीनपुलिया के पास हुई घटना पेड़ में लटका अज्ञात महिला का शव बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बाइक पलटने से युवा चालक की मौत

सुखारीपुर से अपने गांव बिदुरी जाने के दौरान तीनपुलिया के पास हुई घटना बेलांव थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गई सदर अस्पताल रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के मइडाड़-एकवनी पथ में तीनपुलिया के पास शनिवार को अनियंत्रित बाइक पलट गई, जिससे युवा बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय महेंद्र साह अधौरा थाना क्षेत्र बिदुरी गांव का निवासी था। घटना की सूचना पर पहुंची बेलांव थाने पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र साह अपने रिश्तेदार के घर सोनहन थाना क्षेत्र सुखारीपुर गया था।

वहां से बाइक से अपने गांव बिदुरी लौट रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसकी मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। इस बात की खबर मिलते ही बेलांव थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने की है। पेड़ में लटका अज्ञात महिला का शव बरामद भभुआ। नाटी गांव के बाहा के पास गूलर के पेड़ से एक अज्ञात महिला का शव शनिवार को बरामद किया गया। सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि नाटी गांव के बाहा में गूलर के पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पेड़ से शव को नीचे उतारा। उसकी पहचान कराने की काफी कोशिश की गई, पर किसी ने शिनाख्त नहीं की। शव का पंचनामा कर पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए 72 घंटा तक मर्चरी हाउस में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।