Palamu s Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana Benefits 53 961 Beneficiaries in 2024-25 पलामू में 53961 लाभुकों को मिला किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu s Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana Benefits 53 961 Beneficiaries in 2024-25

पलामू में 53961 लाभुकों को मिला किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

पलामू में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 53961 लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्ध योजना का लाभ मिला है। जबकि 62000 लाभुकों का लक्ष्य था। 4384 लाभुकों के आवेदन अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 18 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में 53961 लाभुकों को मिला किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 53961 लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्ध योजना का लाभ दिया गया है। हालांकि जिला समाज कल्याण को 62 हजार लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित था। लक्ष्य के विरूद्ध 57435 आवेदन प्राप्त हुआ है। इसमें 4384 लाभुकों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि लाभ से वंचित 4384 लाभुकों में से 1957 लाभुकों के आवेदन को त्रुटि पाते हुए रद कर दिया गया था। शेष लाभुकों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

फिलहाल इस मद में आवंटन नहीं रहने से शेष लाभुकों को लाभ नहीं दिया जा सका है। विभाग से आवंटन की मांग की गई है, जैसे ही आवंटन प्राप्त हो जाएगा शेष बचे लाभुकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत वर्ग आठवीं व नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपए, वर्ग 10वीं से 12वीं तक में अध्यनरत छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपए तथा 18 से 19 आयु वर्ग किशोरियों को 20 हजार रुपए प्रदान किया जाता है। पलामू विश्रामपुर स्थित बाल विकास परियोजना के तहत 6631 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया है। चैनपुर परियोजना के तहत में 6543, छतरपुर में 4663, मेदिनीनगर ग्रामीण में 3280, मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में 1639, हैदरनगर में 3224, हरिहरगंज में 4264, हुसैनाबाद में 3224, लेस्लीगंज 3524, मनातू में 1672, नौडीहा बाजार में 2204, पांकी में 5193, पाटन में 5380 और तरहसी परियोजना के तहत 2362 लाभुकों को राशि प्रदान की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।