ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

शमसाबाद, संवाददाता। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वह अपनी ससुराल जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची। जांच पड़ताल की। एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कृपाशंकर शुक्रवार को अपने घर से ससुराल के लिए गये थे। ससुराल समेचीपुर गांव में है। यहां पहुंचने के बाद यह बाइक पर सवार होकर शाम को घर जा रहे थे। जब यह ढाईघाट रोड पर बिरियाडारे गांव के पास पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कृपाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना को देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। पुलिस को जानकारी दी। जिंदा समझकर पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने कृपाशंकर को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर भाई राजवीर व परिवार के अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि मां मुन्नीदेवी पहले से ही समेचीपुर में थीं वह बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है।मां से मिलने के बाद वह घर के लिए आ रहा था तभी रास्ते में बिरियाडारे के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे कृपाशंकर की मौत हुयी है। उन्होंने बताया कि कृपाशंकर समेचीपुर के लिए ही वापस आ रहा था। घटना से पत्नी कविता का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।उसके तीन छोटे बच्चे हैं इसमें हर्षित, हरेंद्र, आर्यन हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।