फाइनल में पहुंची जेडी हॉकी क्लब व गुरुकुल मिशन की टीमें
Gorakhpur News - द्वितीय महर्षि देवरहा बाबा सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जेडी हॉकी क्लब और गुरुकुल मिशन ने जीत कर फाइनल में जगह बनाई। जेडी हॉकी क्लब ने एमके स्पोर्टिंग को 5-2 से हराया, जबकि...

देवरिया, निज संवाददाता। द्वितीय महर्षि देवरहा बाबा सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को अगस्तपार मैदान में सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए। पहले सेमीफाइनल मैच में जेडी हॉकी क्लब और दूसरे मैच में गुरुकुल मिशन ने जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया। फाइनल मैच 18 मई को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच जेडी हॉकी क्लब और एमके स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें जेडी हॉकी क्लब ने एमके सपोर्टिंग को 5-2 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्का कर लिया। इसमें जेडी हॉकी क्लब की ओर से शुभम ने 12वें और 15वें मिनट में दो गोल किया।
राजन ने 29वें, शम्स परवेज 32वें और रंजीत चौहान ने 33वें मिनट में गोल किया। वहीं एमके सपोर्टिंग की ओर से सूरज सिंह ने 18वें मिनट और अजय कुशवाहा ने 21वें मिनट में गोल किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, सुशील पाठक व प्रभुनाथ पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंम किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल मिशन अगस्तपार और राजकीय इंटर कालेज देवरिया के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण खेल में गुरुकुल मिशन 2-0 के अंतर से विजयी रही। इसमें गुरुकुल मिशन की तरफ से कुणाल ने 36वें व सुजीत ने 39वें मिनट में गोल किए। इससे पूर्व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाडी जफर मंसूर व जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुसुमाकर त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने मैच का संचालन किया। निर्णायक की भूमिका अनुराग यादव, परवेज अख्तर, नितेश चतुर्वेदी, सुधांशु मणि त्रिपाठी ने निभाई। इस दौरान पूर्व प्रधान घनश्याम त्रिपाठी, विनोद दूबे, अहमद अली, निहाल मिश्र, सचिन चतुर्वेदी, आर्य प्रताप चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।