CLAT Counselling 2025: लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, 26 मई को आएगी पहली लिस्ट
CLAT Counselling 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर जाकर क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CLAT Counselling 2025 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास किया है, वे CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 (शाम 5 बजे) तय की गई है।
क्लैट 2025 काउंसलिंग शेड्यूल-
1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- 17 मई से 21 मई 2025
2. फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट- 26 मई 2025
3. सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट- 4 जून 2025
4. फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट- 20 जून 2025
5. फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 14 जून से 27 जून 2025
उम्मीदवारों को एनएलयू कंसोर्टियम की वेबसाइट पर अपने सीएलएटी अकाउंट में लॉग इन करना होगा और यह सत्यापित करना होगा कि उन्हें प्रत्येक राउंड के दौरान काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। कंसोर्टियम किसी भी अप्रकाशित ईमेल/एसएमएस के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
CLAT 2025 Counselling Notification Link
CLAT 2025 Counselling Registration Link
CLAT 2025 Counselling: क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा और अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
3. इसके बाद आप काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर कीजिए।
4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन फीस को जमा कीजिए।
5. इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लीजिए।
6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
रजिस्ट्रेशन फीस-
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 30 हजार रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी और एससी,एसटी, ओबीसी, बीसी, EWS और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट को 20 हजार रुपये की फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा कर सकते हैं।
जो कैंडिडेट एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे, उन्हें ही सीट आवंटित की जाएगी।