तैराकी व दौड़ प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
देवघर में आर्ट ऑफ गिविंग यूनिट ने तैराकी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। दौड़ में प्रकाश मुर्मु ने पहला, शोक कुमार ने दूसरा और आदर्श ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तैराकी में सौम्या भारद्वाज और दीपक...
देवघर, प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ गिविंग देवघर यूनिट के प्रधान संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े और अध्यक्ष आशीष झा के नेतृत्व में नंदन पहाड़ तालाब में तैराकी प्रतियोगिता सहित 4 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जो काली बाड़ी मोड़ से शुरु होकर पूरे नंदन पहाड़ होते हुए बोटिंग घाट तक जाकर समाप्त हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में प्रकाश मुर्मु ने प्रथम , शोक कुमार ने द्वितीय और आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों सहित 10 खिलाड़ियों में विकास कोल, जितेंद्र कुमार , मुरारी कुमार,कपिलदेव कुमार,शिवम् कुमार,अमित कुमार,दिलीप कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।
वहीं बालिका वर्ग स्विमिंग प्रतियोगिता में सौम्या भारद्वाज को प्रथम, श्रद्धा कुमारी को द्वितीय, जबकि पाखी को तृतीय पुरस्कार मिला। स्वीमिंग बालक अंडर- 15 में दीपक को प्रथम, अनुराग को द्वितीय और जयवीर को तृतीय पुरस्कार मिला। इस दौरान बैक स्टॉक में अनुराग कुमार को प्रथम, वंश कुमार को द्वितीय, जबकि सौम्या को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं पुरुष वर्ग में लाल मोहन कुमार को प्रथम, विकास कोल को द्वितीय और आयुष कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। मौके पर नि:शुल्क शारीरिक स्वास्थ प्रशिक्षण देने के लिए मुन्ना पासवान और सफाई अभियान के लिए कुंदन कुमार सिंह को आर्ट ऑफ गिविंग सोशल एक्टिविटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देवघर यूनिट के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग अर्थात देने की कला के संस्थापक कलिंगा यूनिवर्सिटी उड़ीसा के संस्थापक सह भूतपूर्व राज्य सभा सांसद अच्युता सामंता है। संस्था द्वारा सभी जगह सामाजिक कार्यक्रम व स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत देवघर में भी इस संस्था के देवघर यूनिट द्वारा दौड़ और तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ गिविंग देवघर यूनिट के सचिव नवीन शर्मा, संजय मालवीय, कृष्ण कुमार बरनवाल, मधुरंजन मालवीय, प्रवीर राय, राकेश पाण्डेय, सुधाकर चौधरी, रोहित रंजन, विकास कुमार वाजपेई, सोनू कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।