Minor Sexual Abuse Case Ormanjhi Police Arrests Accused Under POCSO Act शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को जेल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMinor Sexual Abuse Case Ormanjhi Police Arrests Accused Under POCSO Act

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को जेल

ओरमांझी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक यौन शोषण किया। पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को पोक्सो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को जेल

ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी पुलिस ने अपने ही गांव की नाबालिग को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने ओरमांझी थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस नाबालिग की रांची सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। बताया जाता है कि नाबालिग जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस संबंध में ओरमांझी थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के परिजनों से जानकारी मिलने के बाद आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।