Akhil Bharatvashi Yadav Mahasabha Meeting in Purnia New Leadership Elected यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने कुमार हरे कृष्ण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAkhil Bharatvashi Yadav Mahasabha Meeting in Purnia New Leadership Elected

यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने कुमार हरे कृष्ण

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को एसएनएसवाय डिग्री कॉलेज, रामबाग परिसर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 19 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने कुमार हरे कृष्ण

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रविवार को एसएनएसवाय डिग्री कॉलेज, रामबाग परिसर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस डॉ. गोरेलाल यादव के अलावा विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महासचिव पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता केपी यादव और महासभा के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार उपस्थित थे। सर्वसम्मति से कुमार हरेकृष्ण को महासभा की जिला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। वहीं महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष सारिका सोनी को चुना गया। जिलाध्यक्ष चुने जाने पर कुमार हरेकृष्ण ने कहा कि यादव महासभा ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। वे शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

संगठन को वे गतिशील बनाएंगे और महासभा के एजेंडे को मूर्त रूप दिलाएंगे। वहीं महिला जिलाध्यक्ष सारिका सोनी ने कहा कि वे चूंकि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं तो संगठन की आधी जिम्मेवारी को पूरा करने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर प्रो. रामचरित्र यादव, डॉ. शिवनारायण यादव,कृष्णानंद यादव, अमरेंद्र यादव, हरिनारायण यादव, अरविंद कुमार अमर, ललन कुमार यादव,सरोज कुमार, सीपी यादव, भूपेंद्र प्रसाद यादव, अम्बुज यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।