Anupamaa Twist: लीप से पहले ‘अनुपमा’ में आएंगे मजेदार ट्विस्ट, शो को अलविदा कह सकता है ये एक्टर
Anupamaa Reports: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लीप आने वाला है। लीप के बाद का प्रोमो सामने आ चुका है। हालांकि, इस रिपोर्ट में हम उस ट्विस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो लीप से पहले आएगा।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मातम छाने वाला है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, इस बात का दावा रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शो में लीप के आने से पहले मेन कैरेक्टर की मौत होने वाली है। इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि इसका सारा इल्जाम अनुपमा पर लगेगा। ऐसे में अनुपमा टूट जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि शो में किस कैरेक्टर के खत्म होने की रिपाेर्ट सामने आ रही हैं।
इस एक्टर का सफर होगा पूरा
गॉसिप्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन का किरदार निभाने वाले एक्टर रणदीप राय बहुत जल्द शो को अलविदा कहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि शादी के बाद आर्यन बदल जाएगा। वह ड्रग एडिक्ट बन जाएगा और ड्रग्स की वजह से उसकी मौत हो जाएगी। ऐसे में कोठारी परिवार अनुपमा को कोसेंगे। अनुपमा टूट जाएगी। एक तरफ, उस पर बेबुनियाद इल्जाम लगाए जाएंगे। दूसरी तरफ, उसकी बेटी माही की मांग का सिंदूर उजड़ जाएगा।
इस हादसे का अनुपमा पर पड़ेगा गहरा असर
अनुपमा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। शॉक के कारण अनुपमा अपनी याददाश्त खो देगी। उसे न अनुज याद रहेगा, न शाह परिवार, न राही और न कोई और। वह अहमदाबाद छोड़कर चली जाएगी। ऐसे में उसे ढूंढने के लिए शाह परिवार के सदस्य हर जगह मिसिंग पोस्टर लगाएंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनु के जाने के बाद परिवार उसे कैसे संभालेगा? आर्यन की मौत का राही और प्रेम की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।