OTT release this week May 19 To May 25 Watch On JioHotstar Netflix Prime Video OTT Release: 23 मई का दिन होगा मनोरंजन से भरा, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होंगी कई फिल्में-सीरीज
Hindi NewsफोटोमनोरंजनOTT Release: 23 मई का दिन होगा मनोरंजन से भरा, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होंगी कई फिल्में-सीरीज

OTT Release: 23 मई का दिन होगा मनोरंजन से भरा, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होंगी कई फिल्में-सीरीज

Upcoming Movies & Series: 23 मई के दिन सिनेमाघरों में राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने जा रही है। वहीं ओटीटी पर एक रिएलिटी शो और दो हॉरर ड्रामा आने वाला है।

Vartika TolaniMon, 19 May 2025 06:01 AM
1/5

ओटीटी रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार आदि पर 23 मई के दिन कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखिए लिस्ट।

2/5

फियर स्ट्रीट: प्रॉम नाइट

'फियर स्ट्रीट : प्रॉम नाइट' 23 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी 1988 में शेडिसाइड हाई स्कूल में हुई प्रॉम नाइट के इर्द-गिर्द घूमती है। ये टीन हॉरर ड्रामा है जो लोगों को खूब एंटरटेन करेगा।

3/5

हंट

मलयालम हॉरर थ्रिलर 'हंट' 23 मई के दिन मनोरमा मैक्स पर आएगी। एक्ट्रेस भवना ने इसमें एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर की भूमिका निभाई है जो एक लापता एनेस्थीसिया स्टूडेंट के रहस्य को सुलझाती है।

4/5

अभिलाषम

23 मई के दिन प्राइम वीडियो मलयालम रोमांटिक फिल्म 'अभिलाषम' रिलीज होगी। इसमें सैजू कुरुप और तन्वी राम लीड रोल प्ले किया है।

5/5

ट्रुथ और ट्रबल

जियो हॉटस्टर पर 23 मई के दिन रिएलिटी सीरीज 'ट्रुथ और ट्रबल' रिलीज होगी। इसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करेंगे। इस शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते नजर आएंगे।