ed arrests former chairman of uco bank in rs 1400 crore loan scam ₹1400 करोड़ के लोन घोटाले में यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन को ED ने किया अरेस्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ed arrests former chairman of uco bank in rs 1400 crore loan scam

₹1400 करोड़ के लोन घोटाले में यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन को ED ने किया अरेस्ट

यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को कॉन्कास्ट ग्रुप के चेयरमैन संजय सुरेका के साथ मिलकर 1,400 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
₹1400 करोड़ के लोन घोटाले में यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन को ED ने किया अरेस्ट

यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) और अन्य के खिलाफ जांच के सिलसिले में नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। सुबोध कुमार को कॉन्कास्ट ग्रुप के चेयरमैन संजय सुरेका के साथ मिलकर 1,400 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। 17 मई को उन्हें कोलकाता की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने ईडी को 21 मई तक उनको हिरासत में रखने की अनुमति दी। ईडी अब गोयल से पूछताछ करके धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों और काले धन के रास्तों का पता लगाएगी। 21 मई को अदालत में अगली सुनवाई होगी।

क्या है मामला

कॉन्कास्ट स्टील ने यूको बैंक से 1,400 करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन इस पैसे को कथित तौर पर शेल कंपनियों में डाल दिया। गोयल पर आरोप है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी में कॉन्कास्ट का साथ दिया और खुद भी आर्थिक लाभ उठाया।

जनवरी 2025 में, ईडी ने संजय सुरेका की संपत्तियों (जमीन, भवन आदि) को 210.07 करोड़ रुपये के मूल्य तक जब्त किया था। दिसंबर 2023 में, कोलकाता में सुरेका के घर पर छापेमारी की गई, जहां से 2 करोड़ नकद, 4.5 करोड़ के जेवर और दो लग्जरी कारें बरामद हुईं। सुरेका को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

घोटाले की कुल रकम

ईडी के अनुसार, यूको बैंक समेत कुल मिलाकर यह घोटाला 6,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। आरोप है कि सुरेका ने कंपनी के कर्मचारियों और सहयोगियों के नाम से फर्जी बैंक खाते बनवाकर लोन हासिल किए।

शेयर पर कैसा है खबर का असर

इस खबर के बावजूद यूको बैंक के शेयर हरे निशान पर थे। 11 बजे के करीब यूको बैंक के शेयर 2.81 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।