खड़े डंपर से भिड़ी मशरूम लदी पिकअप, वाहन क्षतिग्रस्त
Gangapar News - 125 पेटी में केवल 27 पेटी मशरूम मौके पर मिली, बाकी उठा ले गए ग्रामीण
एक पिकअप प्रयागराज से मशरूम लादकर वाराणसी जाते समय मांडा क्षेत्र में एक ढाबे के सामने खड़े डंपर से भिड़ गयी, जिससे पिकअप और डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। घटना मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर आंधी गांव के सामने रविवार रात लगभग बारह बजे घटित हुई। आंधी गांव में अनियत्रित होकर सड़क के किनारे ढाबा पर खड़े डंपर से भिड़ंत में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके के बाद तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पिकअप से गिरा व बिखरा मशरूम ग्रामीण अपने घर ले जाना शुरू कर दिये। रविवार आधी रात से सुबह तक 125 पेटी मशरुम में केवल 27 पेटी मशरूम पिकअप मालिक को मौके पर मिल पाया।
घटना में पिकअप चालक को चोटें नहीं आयी। डंपर भी मामूली क्षतिग्रस्त हुआ। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित ज्यादातर ढाबे के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। सूचना पर पहुँच पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।