seema haider to share good news breaks silence after india pakistan tension सीमा हैदर ने लंबी चुप्पी के बाद कहा- मैं जल्दी गुडन्यूज देने वाली हूं, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsseema haider to share good news breaks silence after india pakistan tension

सीमा हैदर ने लंबी चुप्पी के बाद कहा- मैं जल्दी गुडन्यूज देने वाली हूं

भारत पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से उपजे तनाव के बीच लंबे समय तक चुप्पी साधने वाली सीमा हैदर ने अब एक नया सस्पेंस पैदा कर दिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 19 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
सीमा हैदर ने लंबी चुप्पी के बाद कहा- मैं जल्दी गुडन्यूज देने वाली हूं

भारत पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से उपजे तनाव के बीच लंबे समय तक चुप्पी साधने वाली सीमा हैदर ने अब एक नया सस्पेंस पैदा कर दिया है। हाल ही में सचिन मीणा की बेटी को जन्म देने वाली सीमा हैदर ने कहा है कि वह जल्द एक गुडन्यूज देने जा रही है। सीमा ने कहा कि वह बहुत जल्द इसका खुलासा करने वाली है। सीमा ने अभी कोई संकेत नहीं दिया है कि यह अच्छी खबर किस बात को लेकर है।

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारत सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करके उन्हें तुरंत अपने मुल्क वापस जाने को कहा था। तभी से सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजे जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया था। सोशल मीडिया पर कई लोग यह दलील दे रहे थे कि जब वीजा वाले लोगों को वापस भेज दिया गया तो अवैध तरीके से भारत में आई सीमा हैदर को क्यों नहीं भेजा जा रहा है? हालांकि, सीमा हैदर का मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से पहले की तरह ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के घर रह रही है।

मैं गुडन्यू देने वाली हूं, सुनकर खुश हो जाएंगे: सीमा हैदर

पहलगाम हमले के बाद से ही अपने यूट्यूब चैनल से दूरी बनाए रखने वाली सीमा हैदर सीजफायर से बनी शांति के बाद दोबारा ऐक्टिव हो गई है। सीमा हैदर ने रविवार रात एक वीडियो शेयर करके गुडन्यूज वाली बात कही है। सीमा हैदर वीडियो में बच्चों को पढ़ा रहे सचिन के पास बैठकर कहती है, 'मैं आपको बहुत जल्द गुडन्यूज देने वाली हूं। गुडन्यूज तो है पर मैं देना थोड़ा लेट देना चाहती हूं। वह गुडन्यूज क्या है, वह आपको बहुत जल्द पता चलेगी। वह बहुत अच्छी बात है। आप सब जो मुझे सपोर्ट करते हैं, प्यार करते हैं वह खुश होंगे सुनकर। जो हेटर हैं तो वो हेटर ही रहेंगे उनसे क्या उम्मीद।'

गुलाम हैदर को संदेश, भारत सरकार का शुक्रिया

सीमा हैदर ने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को जवाब देते हुए कहा, 'सचिन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कोई वहम में ना रहे कि बच्चों का ध्यान नहीं रखा जाता है। जितना यहां ध्यान रखा जा रहा है उतना कहीं नहीं रखा जा सकता है। बच्चे बहुत खुश हैं। मीणा जी बेस्ट पिता है। हिन्दुस्तानी कभी गलत नहीं हो सकता है। एक वो इंसान है जो दिन रात गंदी गालियां देता है,एक ये इंसान है जो बच्चों को पढ़ा रहा है, अच्छी जिंदगी दे रहा है। जमीन आसामान का फर्क है। आप किसी की भाषा से अंदाजा लगा सकते हैं कौन क्या है।' भारत में रह रही सीमा हेदर ने सरकार का आभार जताते हुए कहा, 'हम बहुत खुश हैं। हम धन्यवाद करते हैं यहां कि सरकार, यहां के लोगों का कि हमें इतनी अच्छी जिंदगी दी गई है। यूपी सरकार का भी दिल से शुक्रिया।'

ये भी पढ़ें:180 की रफ्तार से नोएडा-गुरुग्राम का सफर, नमो भारत के 6 स्टेशन कहां-कहां बनेंगे