Violent Brawl Over Hotel Bill in Hapur Three Injured हापुड़ : खाने के पैसों को लेकर होटल पर चले ईंट और सरिया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Brawl Over Hotel Bill in Hapur Three Injured

हापुड़ : खाने के पैसों को लेकर होटल पर चले ईंट और सरिया

Hapur News - हापुड़ नगर क्षेत्र में बाईपास पर सबली कट के पास एक होटल में खाने के पैसे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : खाने के पैसों को लेकर होटल पर चले ईंट और सरिया

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बाईपास पर सबली कट के पास एक होटल पर खाने के पैसों को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सरियों व ईंटों से एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। विवाद के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। चौकी प्रभारी ने तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसवी चौकी प्रभारी नवनीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि 18 मई को वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जैसे ही वह सबली कट के पास पहुंचे तो बिस्मिल्लाह मुस्लिम होटल पर मोती कालोनी निवासी सलमान, मजीदपुरा निवासी फरहा व दूसरे पक्ष के गाजियाबाद जनपद के भोजपुर के ग्राम सैदपुर निवासी दिलशाद के बीच होटल पर खाने के रुपयों को लेकर मारपीट हो गई।

इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के तीनों लोग घायल हो गए। दोनो पक्षो ने सड़क पर बाहर आकर झगड़ा करते हुये मार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हो सका। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।