छोटे भाई और भयहू को रॉड व डंडे से पीटकर घायल किया
Barabanki News - हैदरगढ़ के लाही गांव में केसीसी ऋण लेने के विरोध पर बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। घायल रामसुफल की तहरीर पर पुलिस ने बड़े भाई, उसकी पत्नी और पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया...

हैदरगढ़। क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव में पिता के नाम पर केसीसी ऋण लेने का विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई व भयोहू को मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने बड़े भाई, उसकी पत्नी और पुत्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित रामसुफल ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई रामकेवल ने कुछ दिन पहले पिता राम खेलावन के नाम से डेढ़ लाख से अधिक केसीसी ऋण ले लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने इसका विरोध किया था। इसी बात को लेकर रविवार को बडे़ भाई राम केवल, उनके पुत्र राम अचल व लवकुश ने घर पर मौजूद उसकी पत्नी रामवती को लोहे की रॉड व डंडों से मार कर लहुलुहान कर दिया।
उस समय मैं खेत पर था। मारपीट की जानकारी होने पर खेत से भागकर जब घर आया तो पहले से तैयार बड़े भाई और उनके लड़कों ने गोलबंद होकर हमला कर दिया। जिससे बुरी तरह घालय हो गया। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एंबुलेंस से घायल दंपति को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।