Inauguration of 31 Development Projects in Lalourikheda by Union Ministers in Pilibhit 3791.09 लाख से 31 प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInauguration of 31 Development Projects in Lalourikheda by Union Ministers in Pilibhit

3791.09 लाख से 31 प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

Pilibhit News - पीलीभीत के ललौरीखेड़ा ब्लाक में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 37.91 करोड़ की लागत से 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बताया गया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
3791.09 लाख से 31 प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

पीलीभीत। शहर से सटे ललौरीखेड़ा ब्लाक में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास कार्यों का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद व गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने संयुक्त तौर पर लोकार्पण/शिलान्यास किया। कुल 37.91 करोड़ की लागत से 31 प्रोजेक्ट के बटन दबा कर कार्यों को जनता को समर्पित किया गया। रविवार को पीलीभीत बरेली हाईवे पर स्थित ललौरीखेड़ा ब्लाक परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अपराहन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि तराई के इस जिले को औद्योगिक नगरी बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में उप्र लगातार तरक्की कर रहा है।

हमारा संसदीय क्षेत्र भी आने वाले दिनों में कई विकास कार्यों का गवाह बनेगा। इसी क्रम में यह लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि यह विकास का नया गलियारा है। सदर क्षेत्र को मिल जुल कर बढ़ाएंगे और चमकाएंगे। गन्ना राज्यमंत्री ने कहा कि 37 करोड़ से अधिक की लागत से अलग अलग क्षेत्र में विकास कार्यों का रोडमैप तैयार हुआ है। इससे आवागमन में सहूलियत होगी साथ ही क्षेत्र में तरक्की की नइ इबारत लिखी जाएगी। चौड़ीकरण, सुद्रढ़ीकरण और मरम्मत कार्य होंगे। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में ललौरीखेड़ा के ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है। आयोजन में गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ब्लाक प्रमुखों में निशान सिंह, सभ्यता वर्मा, अपूर्व सिंह, कमलेश गंगवार, बीसलपुर नगर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि अमन जायसवाल, बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल, गोकुल प्रसाद, रेखा सिंह परिहार, राकेश सिंह, शांति स्वरूप सोनकर, सुनील मिश्रा, कपिल अग्रवाल, अजय गोयल समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे। लोनिवि के अभियंता संजीव जैन,राजेश चौधरी, देव स्वरूप पटेल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।