actor ravi kishan says india will not retreat from war if Pakistan provokes again रवि किशन ने पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा, बोले- भारत को शांति पसंद है लेकिन अबकी उकसाया तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor ravi kishan says india will not retreat from war if Pakistan provokes again

रवि किशन ने पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा, बोले- भारत को शांति पसंद है लेकिन अबकी उकसाया तो…

एक्टर रवि किशन ने पाकिस्तान की आतंकी हरकतों पर गुस्सा निकाला। उनका कहना है कि भारत को शांति पसंद है लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर से कोई हरकत हुई तो युद्ध से नहीं चूकेंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
रवि किशन ने पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा, बोले- भारत को शांति पसंद है लेकिन अबकी उकसाया तो…

एक्टर और बीजेपी एमपी रवि किशन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हरकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उनका कहना है कि भारत शांतिप्रिय देश है लेकिन जरूरत पड़ी तो युद्ध से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि उन्हें जवाब देना अच्छी तरह है।

मुंहतोड़ जवाब देंगे

रवि किशन एएनआई से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखे। रवि बोले, 'अगर फिर से उकसाया गया तो हमें पता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है। भारत एक शांतिप्रिय देश है लेकिन अगर पाकिस्तान ने भारत को उकसाने वाली कोई आतंकवादी गतिविधि की तो युद्ध से भी नहीं चूकेंगे। भारतीय सेना को पता है कि जवाब कैसे देना है।' 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद 7 मई को भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया गया था।

धमाल 4 में दिखाई देंगे रवि किशन

रवि किशन के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह अजय देवगन के साथ धमाल 4 में दिखाईदेंगे। उनकी फिल्म ईद 2026 में रिलीज होगी। मूवी में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजीदा शेख जैसे एक्टर्स हैं। किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज में भी रवि किशन के काम की काफी तारीफ की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।