मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के बानेमऊ गांव में सुंदर लाल ने न्यायालय में मामला दायर किया। पांच अक्टूबर 2024 को, जब वह अपनी पत्नी के साथ खेत से लौट रहा था, तब दिनेश कुमार ने उस पर हमला किया। सुंदर लाल ने पुलिस में शिकायत...
कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोती का पुरवा बानेमऊ गांव निवासी सुंदर लाल ने न्यायालय में वाद दायर किया था। आरोप है कि पांच अक्तूबर 2024 को सुबह करीब छह बजे वह पत्नी के साथ खेत में पानी लगाकर लौट रहा था। तभी रास्ते में दिनेश कुमार मिले और पानी लगाने को लेकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने फावड़े से हमला किया लेकिन उसके झुक जाने से वह बच गया। इसके बाद आरोपी उसकी पत्नी से भिड़ गया और मारपीट करने लगा। वह पत्नी को छुड़ाने लगा तो फिर उसको मारा पीटा। किसी तरह भाग कर दंपती ने अपनी जान बचाई।
पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित सुंदर लाल की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।