अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ देखना चाहते हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स पर आज यानी 18 मई को ट्रेंड कर रहीं टॉप 10 वेब सीरीज के नाम बता रहे हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
लिस्ट में पहले नंबर पर द रॉयल्स है। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 3.9 है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर डॉक्यूसीरीज अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन है। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुश्ती टूर्नामेंट स्मैक डाउन है। सीरीज की रेटिंग 7.3 है।
लिस्ट में चौथे नंबर पर वेब सीरीज बेट का नाम है। सीरीज की रेटिंग 5.6 है।
लिस्ट में 5वें नंबर पर वेब सीरीज सीक्रट्स वी कीप है। सीरीज की रेटिंग 6.9 है।
लिस्ट में छठे नंबर पर वेब सीरीज आईसी 814 है। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है।
लिस्ट में 7वें नंबर पर वेब सीरीज व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजेरीन है। सीरीज की रेटिंग 9.2 है।
लिस्ट में 8वें नंबर पर वेब सीरीज टेस्टफुली योर्स है। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है।
लिस्ट में 9वें नंबर पर वेब सीरीज फ्रेड एंड रोज वेस्ट है। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।
लिस्ट में 10वें नंबर पर कोरियाई वेब सीरीज डियर होंग्रेंग है। सीरीज की रेटिंग 7.5 है।