नाले का टूटा ढक्कन, हादसे की आशंका
Mau News - मऊ जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने नाले का टूटा ढक्कन मरीजों और तीमारदारों के लिए खतरा बन गया है। पिछले एक महीने से टूटा ढक्कन बेतरतीब रखा गया है, जिससे लोग ठोकर खाकर गिर रहे हैं। अस्पताल...
मऊ। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने नाले का टूटा ढक्कन हादसे को दावत दे रहा है। वहीं, टूटा ढक्कन बेतरतीब रखा होने से आए दिन मरीज और तीमारदार ठोकर खाकर गिर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है। सौ बेड के जिला अस्पताल में जनपदभर से मरीज आते हैं। मार्ग दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जाता है। इमरजेंसी वार्ड पर हर दिन मरीजों और उनके तीरमदारों की भीड़ लगी रहती है। अस्पताल परिसर से जलनिकासी के लिए अंडरग्राउंड नाले का निर्माण किया गया है। नाले की साफ-सफाई के लिए जगह-जगह चेंबर बनाए गए हैं, जिनपर ढक्कन रखा हुआ है, लेकिन इमरजेंसी वार्ड के सामने नाले पर बने चेंबर का ढक्कन बीते एक माह से टूटा हुआ है।
यही नहीं टूटे ढक्कन को बेतरतीब ढंग से रख दिया गया है, जिससे आए दिन ठोकर लगने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, अगर किसी दिन पूरा ढक्कन टूटा तो बड़ा हादसा हो सकता है, जबकि सीएमएस से लेकर सभी चिकित्सक और कर्मचारी इधर से गुजरते हैं, लेकिन जैसे उन्हें यह समस्या दिखाई नहीं देती है। लोगों ने अस्पताल प्रशासन से टूटे ढक्कन को सतह के बराबर कराने की मांग की है, ताकि वे किसी अनहोनी से बच सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।