Villagers Protest Against Waterlogging and Mud in Bhuwara Demand Immediate Action जलभराव-गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समाधान की गुहार लगाई, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsVillagers Protest Against Waterlogging and Mud in Bhuwara Demand Immediate Action

जलभराव-गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समाधान की गुहार लगाई

Amroha News - रहरा, संवाददाता। विकासखंड गंगेश्वरी के गांव भूवरा में मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव-गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समाधान की गुहार लगाई

विकासखंड गंगेश्वरी के गांव भूवरा में मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव में नालियां गंदगी से हटी हुई हैं। मुख्य मार्ग पर जलभराव है। करीब 4 वर्ष से रास्ता बुरी तरह जर्जर है। घरों का गंदा पानी निकासी न होने की वजह से रास्ते पर भर रहा है। इस रास्ते से स्थानीय समेत आसपास के ग्रामीण भी गुजरते हैं।

कहा कि ब्लाक में शिकायती पत्र देकर रास्ता ठीक करने की मांग की गई थी लेकिन, कोई भी अधिकारी समस्या निराकरण को लेकर गंभीर नहीं है। ग्रामीण पवन कुमार ने बताया कि जल भराव व गंदगी की वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है। मांग करते हुए कहा कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में शांति देवी, गीता देवी, नेमवती, राजकली, जगवती देवी, सीताराम, ओमप्रकाश, बलवीर, पवन कुमार आदि थे। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जा रहा है। जल्द जलभराव से स्थाई रूप से निजात मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।