मंदिर के पुजारी से की मारपीट, थाने के घेराव की चेतावनी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। मंदिर के पुजारी के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके विरोध में रविवार को पीड़ित पुजारी थाने पहुंचा

मंदिर के पुजारी के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके विरोध में रविवार को पीड़ित पुजारी थाने पहुंचा तथा कार्रवाई करने की मांग की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र के पुजारियों को इकट्ठा कर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के गांव कुमराला में शिव मंदिर है। उसमें पुजारी रामदेव के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने 13 मई को मारपीट कर दी थी। बताते हैं कि पुजारी मंदिर की सफाई में लगे थे, इसी बीच कुछ लोग अंदर घुस गए। उन्होंने कुछ देर रुकने की बात कही।
इसी पर उन्होंने पुजारी के साथ मारपीट कर दी। पुजारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। रविवार को पुजारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुजारी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के अन्य पुजारियों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर सभी पुजारी मिलकर थाने का घेराव करेंगे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले की जांचकर जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।