Delhi IGI Airport compliance officer assaulted outside hotel in Dwarka, FIR lodged दिल्ली के द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारी पर हमला, FIR दर्ज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi IGI Airport compliance officer assaulted outside hotel in Dwarka, FIR lodged

दिल्ली के द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारी पर हमला, FIR दर्ज

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल के पास कार ड्राइवर को हॉर्न बजाना बंद करने के लिए कहने पर दिल्ली एयरपोर्ट के एक कम्प्लायंस ऑफिसर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईMon, 19 May 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के द्वारका में होटल के बाहर आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारी पर हमला, FIR दर्ज

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल के पास कार ड्राइवर को हॉर्न बजाना बंद करने के लिए कहने पर दिल्ली एयरपोर्ट के एक कम्प्लायंस ऑफिसर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज नगर पार्ट-2 निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और घटना के बाद अपनी कार लेकर भाग गया। 

पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, पीड़ित और उसकी पत्नी शाम करीब 4:30 बजे होटल में एंट्री कर रहे थे, तभी उनके पीछे से एक कार ने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।

शिकायत में कहा गया कि इसका विरोध करने पर कार चालक अपनी गाड़ी से उतर आया और फिर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

एफआईआर में कहा गया है कि पीड़ित की पत्नी द्वारा व्यक्ति को शांत करने की कोशिश के बावजूद आरोपी ने कथित तौर पर कार से रॉड जैसा हथियार निकाला और पीड़ित के सिर और शरीर पर हमला किया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इंदिरा गांधी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उस इलाके में जिम जाता है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।