बुलंदशहर : धर्मस्थल से से 60 मीटर दूरी पर मिले पशु अवशेष, ग्रामीणों में आक्रोश
Bulandsehar News - खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव लखावटी मिर्जापुर में एक धर्मस्थल से 60 मीटर दूर पशु अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया है। सीओ विकास प्रताप सिंह ने...

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव लखावटी मिर्जापुर में एक धर्मस्थल से महज 60 मीटर की दूरी पर पशु अवशेष मिले। पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, मंदिर से कुछ दूरी पर पशु अवशेष मिलने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश है। गांव लखावटी मिर्जापुर में कुछ लोगों को धर्मस्थल से महज 60 मीटर दूर सड़क किनारे पशु अवशेष मिले। यहां पर पशु का बच्चा भी था। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के अवशेषों के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया। वहीं अन्य अवशेषों को जमीन में दबा दिया गया।
मौके पर सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि अवशेष किस पशु के हैं, इसके बारे में बताना मुश्किल हो रहा है। अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया गया हैं। जिसके बाद ही अवशेषों के बारे में पुष्टि की जा सकती है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।