Train Theft Surge Passengers Lose Jewelry Worth Over 5 Lakh in Prayagraj ट्रेनों में लुट रहे यात्री, गहनों की बरामदगी नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain Theft Surge Passengers Lose Jewelry Worth Over 5 Lakh in Prayagraj

ट्रेनों में लुट रहे यात्री, गहनों की बरामदगी नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज में यात्रियों के गहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। राजीव ने 5.79 लाख के गहने चोरी होने की शिकायत की। अन्य मामलों में यात्रियों के सामान को चुराने के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जैसे लाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में लुट रहे यात्री, गहनों की बरामदगी नहीं

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केस एक: 5.79 लाख के गहने उड़ाये सूरत निवासी राजीव ने प्रयागराज जीआरपी थाने में 5.79 लाख कीमती गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि पिछले महीने बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से सफर के दौरान वह ट्रेन में सो गए। 18 अप्रैल को ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। इस बीच किसी ने उनका गहनों से भरा ट्राली बैग चोरी कर लिया। केस दो: छिवकी स्टेशन पर गायब किया गहने सूरत की शीतल शुक्ला ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से दो मई को छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची। बोगी से सामान निकालने के दौरान कुछ लोग आ गए और उनका सामान जबरदस्ती गैलरी तक ले जाने लगे।

इस बीच उन लोगों ने पर्स से सोने के गहने और कीमती सामान गायब कर दिया। केस तीन: ट्रेन में लाइट कटी और गहने गायब मुट्ठीगंज निवासी नितेश केसरवानी परिवार के साथ छिवकी से सतना जा रहे थे। जैसे ही बोगी में पहुंचे, वहां पर लाइट चली गई। आरक्षित सीट पर सामान रख दिया। इस बीच किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी पत्नी के बैग से मंगलसूत्र समेत अन्य गहने चोरी कर लिया। ये तीनों केस तो बानगी भर है। ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी होने की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी है। शातिर चोर आसानी से आरक्षित बोगियों में घुसकर यात्रियों का कीमती सामान, गहने और ट्राली बैग चोरी कर ले रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि ट्रेनों में चोरी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी किसी महिला यात्री की मदद के लिए सामान गेट तक पहुंचाने के दौरान गहने गायब किए तो कभी बिजली कट करके चोरी किया। इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। यात्रियों ने अपना सामान चोरी होने के बाद प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जीआरपी ने हाल में चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया लेकिन सिर्फ मोबाइल ही बरामद हो सका। गहने चोरी करने वाले चोर जीआरपी की पकड़ से दूर हैं। ये हाल तब है जब रेलवे स्टेशनों पर हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।