Lakhimpur District Sets Ambitious Target of Over 9 1 Million Plants for Plantation Campaign 2025 91 लाख पौधों से महकेगा पूरा जनपद, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur District Sets Ambitious Target of Over 9 1 Million Plants for Plantation Campaign 2025

91 लाख पौधों से महकेगा पूरा जनपद

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पौधरोपण जन अभियान-2025 के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 में 91 लाख से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य है। विभिन्न विभागों को पौधों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
91 लाख पौधों से महकेगा पूरा जनपद

लखीमपुर, संवाददाता। पौधरोपण जन अभियान-2025 के तहत सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में जिला पौधरोपण समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएफओ (दक्षिण खीरी वन प्रभाग) संजय विश्वास ने बताया कि वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद को 91 लाख से अधिक पौध पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ सौरीस सहाय, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना शीघ्र उपलब्ध कराएं।

प्रत्येक विभाग को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक संसाधन, स्थल चयन, गड्ढा खुदाई, पौध उपलब्धता की समुचित तैयारी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें। डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि जनपद खीरी में वर्ष 2025-26 के लिए कुल 91,07,300 पौधों के रोपण का लक्ष्य विभिन्न विभागों को सौंपा गया है। इसमें ग्राम विकास विभाग को सर्वाधिक 41,88,000 पौधों का लक्ष्य मिला है। वन विभाग (दक्षिण एवं उत्तर खीरी) को 20,98,900, कृषि विभाग को 8,37,000, उद्यान विभाग को 5,19,000, पंचायतीराज विभाग को 4,27,000 और राजस्व विभाग को 3,52,000 पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण विभाग को 2,69,000, रेशम विभाग को 33,000, सहकारिता विभाग को 18,620, पशुपालन विभाग को 17,000, उद्योग विभाग को 16,000, औद्योगिक विकास विभाग को 15,000, ऊर्जा विभाग को 13,020, प्राविधिक शिक्षा को 11,000, पुलिस विभाग को 11,760, रक्षा विभाग को 8,000, आवास विकास विभाग को 9,000, श्रम विभाग को 3,600, परिवहन विभाग को 3,400, तथा रेलवे विभाग को 29,000 पौधों का लक्ष्य दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।