Kids Got Talent Season 2 Celebrates Mother s Day in Lucknow with Exciting Performances किड्स टैलेंट में कामाख्या, अनन्या, रिशांत अव्वल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKids Got Talent Season 2 Celebrates Mother s Day in Lucknow with Exciting Performances

किड्स टैलेंट में कामाख्या, अनन्या, रिशांत अव्वल

Lucknow News - लखनऊ में मदर्स डे के मौके पर किड्स गॉट टैलेंट सीजन-2 का आयोजन हुआ। बच्चों ने रैम्प वॉक, डांस और गायन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए, जिसमें नियति पाण्डेय को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
किड्स टैलेंट में कामाख्या, अनन्या, रिशांत अव्वल

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यम सामाजिक संस्था और एपिक इवेंटस की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में पर सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय बौध शोध संस्थान में किड्स गॉट टैलेंट सीजन-2 का आयोजन किया गया। टैलेंट शो में पांच महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें रैम्प वॉक, बेबी शो, डांस और गायन का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने तालियां बटोरी। बच्चों के साथ उनकी मम्मियों ने मंच पर रैम्प वॉक की। प्रतियोगिता में नियति पाण्डेय को लिटिल पर्ल का अवार्ड मिला। इसके साथ ही श्रीनय वर्मा को क्यूटेस्ट बेबी, श्रेयांशी को स्पार्कल गर्ल, अब्बास रजा को फैशन स्टार और आयुषी सिंह को डांसिंग स्टार का अवार्ड मिला।

वहीं जूनियर डांस प्रतियोगिता में कामाख्या सिंह को पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर अमोली और तीसरे नम्बर पर रियांशी रहीं। सीनियर वर्ग में अनन्या श्रीवास्तव को पहला, इविका को दूसरा और समीर को तीसरा पुरस्कार मिला। फैशन शो में रिशांत श्रीवास्तव विजेता बने। दूसरे स्थान पर कियारा अस्थाना और तीसरे स्थान पर पाखी ग्रोवर रहीं। गायन प्रतियोगिता में अविका, युवांश और नाजिया क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।