Increased Electricity Demand Causes Frequent Power Cuts and Tripping in Villages Amid Rising Temperatures भीषण गर्मी में बिजली की खपत के साथ ही बढ़ी ट्रिपिंग, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncreased Electricity Demand Causes Frequent Power Cuts and Tripping in Villages Amid Rising Temperatures

भीषण गर्मी में बिजली की खपत के साथ ही बढ़ी ट्रिपिंग

Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही बिजली की आवाजाही

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 19 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में बिजली की खपत के साथ ही बढ़ी ट्रिपिंग

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही बिजली की आवाजाही भी तेज हो गई है। विद्युत उपकेंद्र गौहनिया से जुड़े गांवों के लोग बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। दिन के 24 घंटे में दर्जनों बार ट्रिपिंग हो रही है। साथ ही दो घंटे से अधिक समय तक कई बार कटौती भी की जा रही है। कटौती का समय तय नहीं होता है। इससे लोगों की समस्या और अधिक बढ़ जाती है, गांवों में गर्मी के इन दिनों बिजली की आवाजाही होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। कूलर, पंखे और एसी बिजली के अभाव में शो-पीस साबित हो रहे हैं।

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है बिजली की खपत गर्मी के साथ बढ़ती जा रही है। बढ़ती खपत और आपूर्ति के बीच संतुलन नहीं बन पा रहा है। इससे फाल्ट आ रहा है और आपूर्ति प्रभावित हो रही है।गर्मी में विद्युत की ज्यादा खपत से लोड़ बढ़ा है। इस वजह से परेशानी आ रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि खराबी आने पर त्वरित सुधार भी कराया जा रहा है। अभी तापमान और बढ़ने के आसार इलाके का तापमान 42.4 डिग्री अधिकतम रिकॉर्ड किया गया और न्यूनमत 30 डिग्री रहा। आने वाल दिनों में तापमान में और भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। मई में तापमान 42 डिग्री के भी पार निकल चुका है। बिजली विभाग ने आशंका जताई है कि बिजली की खपत और बढ़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।