Factory Owner Kidnapped by Masked Criminals Near Yamuna Expressway फैक्टी मालिक को अगवा कर फेंका, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFactory Owner Kidnapped by Masked Criminals Near Yamuna Expressway

फैक्टी मालिक को अगवा कर फेंका

यमुना एक्सप्रेसवे के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक फैक्टरी मालिक का अपहरण कर लिया। उन्हें मथुरा में रातभर बंधक बनाकर रखा गया और बाद में जंगल में फेंक दिया गया। पीड़ित ने दनकौर पुलिस से शिकायत की है, उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
फैक्टी मालिक को अगवा कर फेंका

दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के पास से रविवार को कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर फैक्टरी मालिक का कार में अपहरण कर लिया और मथुरा ले गए। जहां रातभर उसको कमरे में बंधक बनाकर रखा और बाद में उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने घर पहुंचकर दनकौर पुलिस से शिकायत की। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दादूपुर गांव निवासी सुनील नागर की ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव में बर्फ की फैक्टरी है। उनका कहना है कि रविवार की देर शाम वह किसी काम से दनकौर आए थे।

वह वहां से वापस बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेसवे के निकट स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास कार में सवार बदमाशों ने किसी बहाने से उनकी बाइक को रुकवा लिया। आरोपियों ने हथियार के बल पर उनको बाइक से उतारकर कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी उनको डरा धमकाकर मथुरा जिले के कोसीकलां ले गए। जहां रातभर उनको जान से मारने को धमकी देकर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। नकाबपोश बदमाशों ने उनसे कहा कि जिन लोगों से उनका विवाद चल रहा है, उन्होंने ही उसे जान से मारने के लिए भेजा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने सोमवार सुबह उनको कमरे से निकालकर एक बाइक पर बैठाकर काफी दूर जाकर एक नाले के पास फेंक दिया। जहां से वह करीब सात से आठ किलोमीटर पैदल चलकर बाहर आए। वहां एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने भाई से बात की। इसके बाद परिवार के लोग उनको कोतवाली लेकर पहुंचे। पीड़ित का कहना है कि बिजली विभाग के दो अधिकारियों से उनका विवाद चल रहा है। उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिलवाया। कोतवाली प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत ले ली गई है। जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।