Violent Clash Between Brothers Wife Injured by Brick Attack विवाद के चलते देवर ने भाभी को किया घायल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsViolent Clash Between Brothers Wife Injured by Brick Attack

विवाद के चलते देवर ने भाभी को किया घायल

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के पूर्वी दीक्षिताना मोहल्ले में दो भाइयों के बीच विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्नी पर ईंट से वार किया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
विवाद के चलते देवर ने भाभी को किया घायल

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर के मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना मोहल्ले में दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला पूर्वी दीक्षिताना निवासी सतीश कश्यप पुत्र छोटे लाल कश्यप ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका भाई किशन कश्यप उससे अलग रहता है और किसी भी प्रकार का आपसी सम्बन्ध नहीं रखता, फिर भी आए दिन झगड़ा करता रहता है। 18 मई की शाम जब सतीश अपनी ससुराल गुप्ता कॉलोनी से लौटकर घर आया तो उसका भाई फिर से लड़ाई-झगड़ा करने लगा।

विवाद के दौरान उसने अपनी पत्नी राधा के कहने पर घर के दरवाजे बंद कर दिए और फिर खिड़की की जाली तोड़ दी। दरवाजे पर जोर-जोर से प्रहार करने के बाद जब सतीश ने समझाने के लिए दरवाजा खोला तो किशन और राधा ने डंडों से हमला कर दिया। राधा ने अचानक सतीश की पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर दिया जिससे गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करा कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।