shivraj singh chouhan dialled farmers no who was saving crop in heavy rain बारिश में लेटकर फसल बचा रहा था किसान, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिला दिया फोन; फिर..., Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ shivraj singh chouhan dialled farmers no who was saving crop in heavy rain

बारिश में लेटकर फसल बचा रहा था किसान, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिला दिया फोन; फिर...

एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह भारी बारिश में अपनी मूंगफली को बचाने की कोशिश कर रहा था। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे फोन मिला दिया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में लेटकर फसल बचा रहा था किसान, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिला दिया फोन; फिर...

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक किसान भारी बारिश से अपनी फसल के उत्पाद को बचाने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो किसी मंडी का था। भारी बारिश हो रही थी और किसान की मूंगफली बारिश में बह रही थी। वह किसी तरह बैठकर,लेटकर मूंगफली को समेटने की कोशिश कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इसपर ध्यान गया। उन्होंने किसान को फोन मिला दिया और उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

बताया गया कि यह वीडियो गौरव पंवार नाम के किसान का था। वह अपनी मंगफली बेचने के लिए वाशिम मंडी में गए थे। वहां भारी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद पानी के जोरदार बहाव में मूंगफली बहने लगी। इसे बचाने के लिए गौरव पंवार बारिश में उतर पड़े। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने हाथों से मूंगफली को समेट रहे हैं। इसके बावजूद वह कामयाब नहीं हो पाते हैं।

कृषि मंत्री चौहान ने गौरव पंवार से बात की और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया। चौहान ने गौरव पंवार से कहा, मैंने आपका वीडियो देखा था। पानी की वजह से आपकी मूंगफली खराब हो गई थी। लेकिन आप चिंता ना करें, महाराष्ट्र की सरकार बहुत संवेदनशील है। मेरी इस मामले में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री से बात हुई है। कलेक्टर से भी बात हुई है। आपका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। मैं आपको भरोसा देता हूं कि सोमवार तक आपकी मदद की जाएगी।

गौरव ने बताया कि बारिश में भीगने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। चौहान ने कहा कि भारत सरकार उनके साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।