24-Year-Old Teacher Arrested for Sexual Exploitation and False Marriage Promises in Deoghar युवती से यौन शोषण मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News24-Year-Old Teacher Arrested for Sexual Exploitation and False Marriage Promises in Deoghar

युवती से यौन शोषण मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच

देवघर में 23 वर्षीय युवती ने एक प्राईवेट स्कूल के शिक्षक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक दो साल से युवती के साथ संबंध बनाता रहा और शादी का वादा करता रहा। जब युवती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
युवती से यौन शोषण मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच

देवघर, प्रतिनिधि। 23 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण मामले में कुंडा पुलिस ने महिला पुलिस की सहयोग से पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया । वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि पीड़िता ने एक प्राईवेट स्कूल के शिक्षक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।बता दें कि शिकायतकर्ता युवती मूल रूप से धनबाद जिले के पंचेत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है। वह वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है।

दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपी युवक साहिल रेयान पॉल, उम्र 24 वर्ष, ज्योति नगर करनी बाग मोहल्ला का निवासी है। उसके पिता का नाम गज नारायण मंडल है। आरोपी कुंडा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। वह दो साल पहले उसकी आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही, जो बाद में नजदीकियों में बदल गई थी। इस दौरान आरोपी युवक ने युवती से प्यार का इजहार किया गया था । जल्द शादी करने का वादा किया था। युवती ने भरोसा कर उससे संबंध बनाए। दो वर्षों तक यह संबंध प्रेम और शारीरिक संबंध के रूप में चलता रहा था। जब युवती ने कई बार शादी करने की बात कही तो युवक टालमटोल करता रहा था। लेकिन हाल ही में जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद पीड़िता ने युवक के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि साहिल का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है और वह अपने निर्णय के लिए स्वयं जिम्मेदार है। इस घटनाक्रम के बाद पीड़िता ने दुबारा आरोपी से शादी की मांग की थी, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।