झंझारपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा का बुरा हाल, फर्श पर बैठ रहे लोग
झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा है। प्रतीक्षालय में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को फर्श पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ता है। डीआरएम ने समस्या का...

वरीय अधिकारियों के निरीक्षण और निर्देशों के बावजूद झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। प्रतीक्षालय में यात्रियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें घंटों फर्श पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से पहले या ट्रेन छूट जाने के बाद प्रतीक्षालय में कुछ समय बिताना पड़ता है। लेकिन, इस प्रतीक्षालय में एक भी कुर्सी या बेंच उपलब्ध नहीं है। मजबूरन यात्रियों को फर्श पर ही बैठकर समय गुजारना पड़ता है।
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि कई बार स्टेशन के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है। यहां तक कि 15 दिन डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया था और उनसे स्थानीय लोगों ने इस बावत शिकायत भी की। लोगों की शिकायत पर डीआरएम ने अविलंब यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, इन निर्देशों का अब तक कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यात्री पंकज कुमार, सरिता देवी, नुनू ठाकुर ने बताया कि बैठने की सुविधा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फर्श पर घंटों बैठना थकाऊ और कष्टदायक होता है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रतीक्षालय में पर्याप्त संख्या में कुर्सियां और बेंच लगवाई जाएं ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन पर नल भी नहीं : झंझारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन पर न तो पानी का सुविधा है और न ही पेशाबघर ही बना है। पूरे प्लेटफार्म पर एक भी नल नहीं लगाया गया है। यंहा तक कनेक्शन भी नहीं दिया गया है। जबकि दो एवं तीन नम्बर प्लेटफार्म से अधिकतर ट्रेनें चलाई जाती है। झंझारपुर-लौकहा के बीच चलाई जा रही दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन तीन नम्बर प्लेटफार्म पर ही खड़ी रहती है और यही से रवाना भी होती है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है। झंझारपुर में भी जल्द ही सुधार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।