श्वेता और अजय के गीतों पर झूमे विद्यार्थी
खटीमा में इशिता इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड कुलिनरी आर्ट्स में 'चाहा' गाने के प्रमोशन के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्वेता महरा और अजय सोलंकी के गीतों पर छात्र झूमते...

खटीमा। इशिता इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड कुलिनरी आर्ट्स के परिसर में उत्तराखंड की सांस्कृतिक मिट्टी से जुड़ा एक नया गीत चाहा को होटल 2.0 गाने के प्रमोशन के लिए विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता महरा और अभिनेता अजय सोलंकी के गीतों पर विद्यार्थी जमकर झूमे। यह गाना मशहूर यू ट्यूब चैनल मशकबीन पर रिलीज हो चुका है। साथ ही गाने की पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखने लायक था। विद्यार्थियों ने कलाकारों के साथ सेल्फी और गीत निर्माण की प्रक्रिया को लेकर रोचक बातें जानीं। कॉलेज के एमडी नवीन चौहान ने बताया कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र केवल होटल मैनेजमेंट या कुकिंग तक सीमित न रहे बल्कि उनकी सोच रचनात्मक और प्रस्तुति भी मजबूत हो।
इस दौरान दीपेश तिवारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।