सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के आरोप में 21 गिरफ्तार
मुंबई में जमीन विवाद के चलते एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्डों पर हमले के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात अग्रीपाड़ा इलाके में कुछ लोगों ने सुरक्षा गार्डों पर गोलियां चलाईं...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 11:40 PM

मुंबई, एजेंसी। पुलिस ने मध्य मुंबई में जमीन विवाद को लेकर एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति ने सुरक्षा गार्डों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात अग्रीपाड़ा इलाके में हुई, जब कुछ लोगों ने सुरक्षा गार्डों को धमकाने के लिए पत्थर, लाठी और मिर्च स्प्रे के अलावा गोलीबारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।