Severe Power Cuts in Betla Amidst Scorching Heat Affecting Residents and Businesses बिजली कटौती से ग्रामीणों का हाल-बेहाल, लोगों में आक्रोश, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSevere Power Cuts in Betla Amidst Scorching Heat Affecting Residents and Businesses

बिजली कटौती से ग्रामीणों का हाल-बेहाल, लोगों में आक्रोश

बेतला में उमसभरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। छात्रों, किसानों और आम लोगों पर इसका बुरा असर पड़ा है। पानी की कमी के कारण लोग दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 18 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से ग्रामीणों का हाल-बेहाल, लोगों में आक्रोश

बेतला, प्रतिनिधि। उमसभरी गर्मी के इस मौसम में लगातार अघोषित बिजली की कटौती से लोगों का हाल-बेहाल है। दिन-रात बिजली के घंटों गुल रहने से लोग भीषण गर्मी से त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। खासकर इससे छात्र-छात्राओं से लेकर कारोबारी-किसान और आमजन बुरी तरह प्रभावित हैं। बिजली के बिना पंखा,एसी,कूलर,फ्रीज तो बंद हैं ही, जलापूर्ति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मोटर नहीं चलने के कारण पानी के अभाव में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। नतीजतन विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है।वहीं बिजली विभाग के मनमानी और तानाशाही रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए अब ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं।

इसबारे में बरवाडीह पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त नहीं किए जाने की दशा में बहुत जल्द विद्युतापूर्ति कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही। इधर विद्युतकर्मी असलम अंसारी ने बिजली के पुराने खंभे को बदले और केबुल तार बिछाए जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की बात बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।