पीएम व अबुआ आवास योजना का लाभ देने के नाम पर मची है लूट
सिमडेगा में पीएम और अबुआ आवास योजना के तहत भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि आवास कॉर्डिनेटर नितेश साहू ने संपन्न लोगों को लाभ दिया और पैसे...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पीएम व अबुआ आवास योजना का लाभ देने के नाम पर भारी अनियमित्ता बरतने एवं पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पिछले माह ही डीसी अजय कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। डीसी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बानो प्रखंड के जमतई में आवास कॉर्डिनेटर नितेश साहू एवं सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आवास योजना के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नितेश साहू स्वयं सरकारी कार्यालय में कार्यरत रहते हुए भी अपनी मां बिमला देवी, अपने भाई बलदेव साहु की पत्नी सुमित कंडुलना के नाम पर आवास योजना को स्वीकृति दी है।
इसके अलावे अपने दोस्त गोपीचंद सिंह की मां चोमीन देवी के नाम पर भी आवास योजना स्वीकृत किया है। बताया गया कि बिमला देवी का इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अलावे लगभग 20 एकड़ जमीन भी है। जबकि नितेश की भाभी सुमित कंडुलना सम्पन्न है। वहीं चोमीन देवी का दस कमरे का मार्केट कंपलेक्स के साथ पक्का मकान है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि नितेश साहू के द्वारा आवास योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पांच से दस हजार रुपए की मांग भी की जाती है। पैसे नहीं देने पर जरुरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। इधर हुरदा की महिला सुमती देवी ने भी अबुआ आवास योजना के नाम पर दस हजार रुपए देने की बात अपने आवेदन में कही है। उन्होंने कहा है कि दो बार पांच-पांच हजार रुपए देने के बाद ही उनके खाते में आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि 30 हजार रुपए भेजी गई। इधर डीसी ने इस मामले में टीम गठित कर जांच करने का आदेश भी दे दिया है। जानकारी के अनुसार डीसी के निर्देश के बाद जांच टीम द्वारा जांच भी की गई है। साथ ही जांच में सभी शिकायतें भी सही पाया गया है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।