स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन कर रहे छात्र, जून में पहली मेरिट
Bulandsehar News - चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। विवि ने तीन हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन किए हैं और पहली मेरिट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगी। एडमिशन के लिए 12...

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। विवि के पोर्टल पर तीन हजार से अधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन जिले से हो चुके हैं। मई माह के दूसरे सप्ताह में विवि पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके बाद छात्रों के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। विवि को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जिसके बाद अब रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया में काफी तेजी हो रही है। विवि इस बार केवल दो मेरिट जारी करेगा और फिर इसके बाद छात्रों के प्रवेश शुरू हो जाएंगे। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश होने हैं।
जिले 12 एडेड कॉलेजों में करीब चार हजार से अधिक स्नातक की सीटें हैं और इसके अलावा 40 प्राइवेट कॉलेजों में भी आठ हजार सीटें हैं। रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया शुरू होते ही कॉलेजों ने भी अपने यहां पर प्रवेश को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विवि के पोर्टल पर छात्र प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन बीए व बीएससी में हो रहे हैं। बीएससी की ज्यादा सीटें और कोर्स कुछ ही कॉलेजों में हैं। एडेड कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन ज्यादा होने से प्रवेश के लिए काफी मारा-मारी रहेगी। आईपी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने बताया कि विवि की गाइड लाइन के अनुसार छात्रों के प्रवेश होंगे। ---- प्रोफेशनल कोर्स में भी हो रही रजिस्ट्रेशन जिले में के करीब 40 एडेड कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित हैं। इनमें बीबीए, बीसीसए, बीजेएमसी, बीएससी बॉयोटेक सहित अन्य कोर्स संचालित हैं। ऐसे में छात्र प्रोफेशनल कोर्स में भी अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। जिले में प्रोफेशनल कोर्स में करीब 1200 से अधिक सीटें हैं। विवि में अगस्त तक छात्रों के रजिस्ट्रेशन चलेंगे बतया गया कि बीए, बीएससी व बीकॉम के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स में भी छात्रों के प्रवेश होंगे। प्रवेश को लेकर जिले के कॉलेजों में तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जून माह में छात्रों के प्रवेश होंगे। ---- कोट--- स्नातक प्रथम वर्ष में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। जून माह के दूसरे सप्ताह में विवि पहली कटऑफ घोषित कर सकता है। छात्र समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन स्नातक में करा लें। दो कटऑफ जारी करने के बाद विवि ओपन मेरिट से प्रवेश करने की प्रकि्रया शुरू कर सकता है। -डा. रेनू अग्रवाल, प्राचार्य डीएवी पीजी कॉलेज ----- सिराज सैफी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।