Railway Employees to Showcase Talent in Indoor Games Championship from May 21-24 ट्रेन दौड़ाने वाले रेल कर्मचारी इंडोर गेम्स में दिखाएंगे जौहर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRailway Employees to Showcase Talent in Indoor Games Championship from May 21-24

ट्रेन दौड़ाने वाले रेल कर्मचारी इंडोर गेम्स में दिखाएंगे जौहर

धनबाद में 21 से 24 मई के बीच रेलवे ऑफिसर्स क्लब में इंडोर गेम्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें रेल कर्मचारी और अधिकारी कैरम, टेबल टेनिस, चेस और बैडमिंटन में भाग लेंगे। बच्चों के लिए भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 19 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन दौड़ाने वाले रेल कर्मचारी इंडोर गेम्स में दिखाएंगे जौहर

धनबाद, मुख्य संवाददाता ट्रेन दौड़ाने वाले रेल कर्मचारी इंडोर गेम्स में अपना जौहर दिखाएंगे। 21 मई से 24 मई के बीच रेलवे ऑफिसर्स क्लब में कैरम, टेबल टेनिस, चेस और बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। रेलवे डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में चारों खेलों में रेल अधिकारी भी हाथ आजमाएंगे। अधिकारी और रेल कर्मचारी के बच्चे भी कैरम, चेस व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे। अधिकारियों के लिए सिंगल और डबल टेबल टेनिस, सिंगल चेस, सिंगल और डबल कैरम, सिंगल और डबल बैडमिंटन के मैच होंगे। इसी तरह टूर्नामेंट में 10 से 14 वर्ष और 14 से 18 वर्ष के वर्गों में बांट कर रेल अधिकारी-कर्मचारी के पुत्र और पुत्री के लिए अलग-अलग मैच होंगे।

टेबल टेनिस को छोड़ बच्चे तीनों इंडोर गेम्स में हिस्सा ले सकेंगे जबिक पुरुष और महिला रेल कर्मचारियों के लिए पांच वर्गों में बांट कर डिपार्टमेंट इवेंट होंगे। चेस को छोड़ तीनों गेम्स सिंगल और डबल के साथ मिक्स डबल होंगे। खेल में हिस्सा लेने के लिए स्पोर्ट्स सेल को नॉमिनेशन भेजा गया है। डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने बताया कि सभी खेल सुबह नौ बजे से शुरू होंगे। बच्चों के मैच दूसरी पाली में होंगे। सभी खिलाड़ियों को मैच स्थल पर उपस्थित रहना है। एक के बाद एक मैच खेले जाएंगे। मैच की घोषणा के आधे घंटे तक मैच स्थल पर नहीं पहुंचने पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को वॉकओवर दे दिया जाएगा। 24 मई को विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।