Police File Case Against 26 Individuals for Assaulting Family in Fazalpur घर में घुसकर मारपीट करने में 26 पर रिपोर्ट दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against 26 Individuals for Assaulting Family in Fazalpur

घर में घुसकर मारपीट करने में 26 पर रिपोर्ट दर्ज

Rampur News - कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फाजलपुर गांव के 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खन्दारी ने आरोप लगाया कि सचिन और उसके साथियों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की। यह घटना 30 मार्च को हुई जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट करने में 26 पर रिपोर्ट दर्ज

परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव फाजलपुर निवासी खन्दारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र सौंपा था। उसने आरोप लगाया था कि बीती 30 मार्च की रात सात बजे गांव निवासी सचिन घर के सामने सड़क पर शराब पीकर गालियां दे रहा था। उसे रोका और घर जाने को कहा, तो वह आगबबूला हो गया। बाद में सचिन अपने साथियों के साथ जबरन उनके घर में घुस आया। सभी ने उसके परिजनों को बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सचिन, केशपाल, ताराचन्द, राम सिंह, चेतराम, बब्लू, राहुल, दुर्वेश, बाबूराम, आकाश, विकास, मुरारी, रामकृष्ण, वीर सिंह, वेदप्रकाश, ताराचन्द, राजेश, लालू, अमृतलाल, पूरन, विनोद, पप्पू सिंह, धर्मेन्द्र, सचिन, नरेन्द्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।