बाल विवाह से बच्चों के सर्वांगीण विकास में होती है बाधा उत्पन्न
थलीसैंण ब्लाक के जीआइसी तिरपालीसैंण में बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों की सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बाल विवाह के दुष्प्रभावों, कारणों और उससे बचाव के उपायों पर चर्चा की...

थलीसैंण ब्लाक के जीआइसी तिरपालीसैंण में बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों की सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाल विवाह, उससे होने वाली की समस्या, उसके कारणों, दुष्प्रभावों एवं उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की जोखिमभरी या असुरक्षित स्थिति में आवश्यक सहायता की जानकारी भी दी गई। स्कूल में आयोजित कार्यशाला में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश चंद्र बिडालिया ने कहा कि बाल विवाह नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ है। यह हमारे समाज के लिए बड़ा अभिशाप है। कहा वर्तमान में हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन यदा कदा ही सही, पर अभी भी बाल विवाह हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की बौद्धिक, शारीरिक व सामाजिक सभी प्रकार की सुरक्षा को खतरे में डालता है। इसके लिए सभी को सजग रहना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह कुप्रथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाधा उत्पन्न करती है और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मनिर्भरता से वंचित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।