राज्यस्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रामगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय के दो छात्रों ने कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को...

रामगढ़, प्रतिनिधि। ज्य स्तर पर आयोजित कैरम टैलेंट प्रतियोगिता मे प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के दो छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रखंड सहित जिला का नाम रौशन किया है। बताते चलें की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं हेतु प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन प्रखंड स्तर पर 8 मई को प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में हुआ था। उक्त तिथि को आयोजित कैरम प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमे अंडर-17 युगल वर्ग में रितेश कुमार पंडित, पिता मनोज पंडित वर्ग नवम एवं मनोज मरांडी,पिता एलिश मरांडी ने प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।तदोपरांत
15 मई को इंडोर स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 17 युगल बालक वर्ग मे जिला स्तरीय विजेता बना। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को राज्य स्तर पर मौका दिया जाता है। जहां शनिवार 17 मई को मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रामगढ़ उच्च विद्यालय के प्रतिभागी रितेश व मनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रामगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयामय मंडल, शारीरिक शिक्षा शिक्षक अनीश कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों ने विजेता बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा की हमारे विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रखंड,जिला तथा राज्य स्तर पर जो उपलब्धि हासिल की है उससे विद्यालय बहुत ही गर्वान्वित महसूस कर रहा है।साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक दुष्यंत कुमार सिंह विक्रम कुमार, ज्योतिरानी मुर्मू, बसंती सोरेन, सिद्धेश्वर मुर्मू,विक्रम पांडे, स्वाति कुमारी वह अन्य शिक्षकों ने बच्चों के उपलब्धि की तारीफ की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।