Formation of Uttar Pradesh Secondary Teachers Union in Balrampur District अजय अध्यक्ष व सुरेश बने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFormation of Uttar Pradesh Secondary Teachers Union in Balrampur District

अजय अध्यक्ष व सुरेश बने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री

Balrampur News - संगठन बलरामपुर, संवाददाता। एमपीपी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 18 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अजय अध्यक्ष व सुरेश बने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री

संगठन बलरामपुर, संवाददाता। एमपीपी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) जिला इकाई का गठन रविवार को किया गया। यह गठन संगठन के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव की मौजूदगी में किया गया जिसमें शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अजय कुमार को अध्यक्ष व सुरेश कुमार को जिला मंत्री चुना। संगठन विस्तार के तहत प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर बलरामपुर जिला इकाई का गठन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, देवव्रत, मीना वर्मा, नीलम भारती, राजकुमार, देवतादीन मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, शिव प्रताप यादव तथा जिला महामंत्री सुरेश कुमार यादव व कोषाध्यक्ष नवीन पाल को सर्वसम्मत से चुना गया।

इसी क्रम में संरक्षक पद पर रवींद्र बहादुर सिंह व राजेंद्र श्रीवास्तव को चुना गया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों ने उन्हें जो जिम्मेदारी की दी है उसे वह पूरी तरह से ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, मदन लाल, सुरेश कुमार, अनुरोध प्रताप सिंह, अंकुर चौधरी, लालू प्रसाद, विद्या भारती, पूनम, सुनील यादव, ज्ञान प्रकाश, संदीप कुमार, अशोक कुमार तिवारी, अभय शंकर, महेंद्र कुमार, अशोक पांडेय, रघुनाथ वर्मा, मोहम्मद रिजवान, बृजेश कुमार व सुरेश चौरसिया आदि बुद्धिजीवी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।